अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल गांधी को बताया 'नर्वस नेता', कहा- उनमें है जूनून की कमी
ओबामा ने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुये उन्हें कम योग्यता और जुनून की कमी वाला नेता बताया है.
![अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल गांधी को बताया 'नर्वस नेता', कहा- उनमें है जूनून की कमी Barack Obama in his new book tells Rahul Gandhi a nervous leader अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल गांधी को बताया 'नर्वस नेता', कहा- उनमें है जूनून की कमी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/13072222/Barack-Obama-Rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब आई है. इस किताब में ओबामा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र किया है.ओबामा ने अपनी आत्मकथा 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुये उन्हें कम योग्यता और जुनून की कमी वाला नेता बताया है.
बराक ओबामा ने किताब में राहुल गांधी की तुलना छात्र से की है. ओबामा ने लिखा कि राहुल गांधी एक ऐसे छात्र जैसे हैं जिसने कोर्सवर्क तो किया है और शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उत्सुक भी रहता है लेकिन इस विषय में महारत हासिल करने के लिए या तो योग्यता नहीं है या फिर जुनून की कमी है. इसके साथ ही ओबामा ने राहुल गांधी को नर्वस भी बताया है. गौरतलब है कि बराक ओबामा 2017 में भारत दौरे पर आए थे, उस समय राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी.
मनमोहन सिंह में अगाध निष्ठा
बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी के अलावा भारत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी जिक्र करते हुये उनकी तारीफ की है. मनमोहन सिंह के बारे में ओबामा ने लिखा कि उनमें एक तरह की अगाध निष्ठा है.
जो बाइडेन हैं सभ्य व्यक्ति
ओबामा ने अपनी किताब में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते जो बाइडेन का जिक्र करते हुये उन्हें सभ्य व्यक्ति बताया है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तुलना स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज से की है. उन्होंने लिखा कि पुतिन एक समय में शिकागो को चलाने वाले स्ट्रीट-स्मार्ट बॉसेज की याद दिलाते हैं.
यह भी पढ़ें-
COVID 19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 7,053 लोग हुए संक्रमित, पहली बार 104 लोगों की एक दिन में हुई मौत नीतीश कुमार का बड़ा बयान, बोले- CM पद पर फैसला एनडीए करेगा, शपथ ग्रहण की तारीख अभी तय नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)