1. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शामिल दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर के IG विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आज तड़के आतंकवादियों ने बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया. हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे. https://bit.ly/3kSKAfG
2. भारत और नेपाल के शीर्ष राजनयिकों ने ठक कर भारत की मदद से नेपाल में चल रही विकास संबंधी विभिन्न परियोजना की प्रगति की समीक्षा की. बता दें कि नेपाल ने मई में नया राजनीतिक नक्शा जारी किया था और इसी वजह से दोनों देशों में तल्खी बढ़ गई थी. इसके बाद भारत-नेपाल के बीच यह पहली उच्च-स्तरीय वार्ता है. https://bit.ly/3iTBrSp
3. कर्नाटक सरकार ने कहा है कि वह बेंगलुरु हिंसा में शामिल दोषियों से संपत्तियों के नुकसान की भरपाई करेगी. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार ने केजी हल्ली और डीजी हल्ली में हुई हिंसक घटनाओं में सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान का आकलन करने और दोषियों से लागत वसूलने का फैसला किया है. https://bit.ly/2Cz2OBD
4. फेसबुक ने राजनीतिक दलों से संबंधों को लेकर हो रहे विवादों पर सफाई दी है. कंपनी की ओर से जारी बयान कहा गया है, "हम हेट स्पीच या हिंसा भड़काने वाले कंटेंट के खिलाफ हैं. कंपनी अपनी पॉलिसी बिना राजनीति पार्टी देखे लागू करती है.'' https://bit.ly/2Q2W3ec
5. NEET और JEE की परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. ऐसे में यह परीक्षाएं सितंबर में होनी तय हो गई हैं. कोर्ट ने कहा कि छात्रों का एक कीमती साल यूं ही बर्बाद नहीं होने दिया जा सकता है. https://bit.ly/313cXjm
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
बारामूला में 2 आतंकी ढेर, भारत-नेपाल की हुई बैठक, फेसबुक ने विवादों पर दी सफाई | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
17 Aug 2020 04:46 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हमले में शामिल दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. तीसरे की तलाश जारी है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -