श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षा बलों के अभियान में मंगलवार को तीसरा आतंकवादी भी मारा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों और एक पुलिसकर्मी के आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद होने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के क्रीरी इलाके में मुठभेड़ में सोमवार को घायल हुए सेना के दो जवान भी शहीद हो गए हैं.
सुरक्षा बलों ने हमले के बाद आतंकवादियों का पीछा किया था और उनमें से दो को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकवादी को अभियान के दूसरे दिन मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर आतंकवादियों के पास से हथियार में गोलाबारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए 3 आतंकियों में 2 लश्कर के टॉप कमांडर-सज्जाद उर्फ हैदर और उस्मान हैं. हैदर बांदीपोरा हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था. वह युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती करता था और पुलिस, नागरिकों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमलों में शामिल था.
विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर ने बताया सज्जाद उर्फ हैदर साजिशकर्ता था और विदेशी आतंकवादी उस्मान ने बीजेपी नेता वसीम बारी, उसके पिता और भाई की हत्याओं को अंजाम दिया था. इन दोनों आतंकवादियों की मुठभेड़ में मौत पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
सीआरपीएफ के एक नाका दल पर हमला होने के शीघ्र बाद लश्कर आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया गया. इस हमले में बल के दो जवान और जम्मू कश्मीर के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये. अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें:
सरकार ने कहा: कोरोना वैक्सीन कब तक आएगी ये कहना मुश्किल, एक वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में पहुंचा