Baramulla Encounter: कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
Baramulla Encounter: बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, इस दौरान दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया.
Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां एक ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 3 पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए हैं. वहीं इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है. बताया गया है कि आतंकियों से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
सीमा पार से हथियारों की सप्लाई
जानकारी के मुताबिक इस वक्त कश्मीर घाटी में आतंकी अपने मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं, जिन्हें भारतीय सेना नाकाम करने का काम कर रही है. बताया गया है कि मारे गए पाकिस्तानी आतंकी भी इसी तरह की कोशिश में थे. सरहद पार से बड़ी मात्रा में हथियार भेजे जा रहे हैं, पिछले दिनों आतंकियों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर भी धमकी दी थी. इसीलिए सुरक्षाबल लगातार एक्टिव हैं और ऐसी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें -