बारामूला में नार्को टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, पिस्तौल समेत 45 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल भी बरामद की है.

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पुलिस ने नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बारामूला पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार और कैश भी बरामद किए हैं. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, 21 लाख रुपये नकद, 4 वाहन और 9 किलोग्राम हेरोइन (बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये) भी बरामद की है.
इस मामले पर बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि ये हथियार और गोला-बारूद वाहनों में गुहाओं के नीचे छिपाए गए थे. हम जांच कर रहे हैं कि वे इसे कैसे ले जा रहे थे. हमारे पास कुछ सुराग हैं जो केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के लोगों की ओर इशारा करते हैं. हमने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
These arms & ammunition were hidden under cavities in vehicles. We're investigating how they were transporting it. We've some leads that point to people from outside the Union Territory. We've so far arrested 10 people: SSP Baramulla, Rayees Mohammad Bhat pic.twitter.com/8CwtZYPUf2
— ANI (@ANI) June 19, 2021
बता दें कि पुलिस को आतंकियों की मदद करने वालों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर अभियान चलाया. इसके बाद ही इस नार्को मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया. वहीं माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल के सामने आने से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आ सकती है, जिससे कई अहम साजिशों से पर्दा उठ सकता है.
वहीं हाल ही में जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. इसमें से आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और दो आम नागरिकों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

