नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पुलिस ने नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. बारामूला पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हथियार और कैश भी बरामद किए हैं. फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है.


कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक बारामूला में नार्को टेरर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 4 पिस्तौल, 10 ग्रेनेड, 21 लाख रुपये नकद, 4 वाहन और 9 किलोग्राम हेरोइन (बाजार मूल्य 45 करोड़ रुपये) भी बरामद की है.


इस मामले पर बारामूला के एसएसपी रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि ये हथियार और गोला-बारूद वाहनों में गुहाओं के नीचे छिपाए गए थे. हम जांच कर रहे हैं कि वे इसे कैसे ले जा रहे थे. हमारे पास कुछ सुराग हैं जो केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के लोगों की ओर इशारा करते हैं. हमने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.






बता दें कि पुलिस को आतंकियों की मदद करने वालों की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर अभियान चलाया. इसके बाद ही इस नार्को मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया. वहीं माना जा रहा है कि इस मॉड्यूल के सामने आने से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आ सकती है, जिससे कई अहम साजिशों से पर्दा उठ सकता है.


वहीं हाल ही में जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. इसमें से आतंकियों ने सोपोर के आरामपोरा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला किया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और दो आम नागरिकों की जान चली गई थी.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सोपोर में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद