श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विशिष्ट जानकारी के आधार पर सोपोर के वारपोरा इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया था. आतंकियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
मारे गये आतंकवादियों की शिनाख्त अभी बाकी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. तलाशी अभियान अभी जारी है. मारे गये आतंकवादियों की शिनाख्त अभी बाकी है.
तनाव के देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवाओं पर रोक, धारा 144 लागू
बता दें कि सोपोर में सुबह साढ़े चार बजे आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई थी. सुरक्षाबलों ने मकान का वो हिस्सा उड़ा दिया, जहां आतंकी छिपे थे. वहीं इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों पर स्थानीय लोगों ने पथराव भी किया. तनाव के देखते हुए इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है औऱ धारा 144 लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें-
Exclusive: इंडस वाटर ट्रीटी पर गडकरी बोले- पाक ने आतंकवाद नहीं रोका तो एक बूंद पानी नहीं देंगे
किसानों के खाते में पैसा भेजने की योजना: कांग्रेस शासित राज्य सुस्त, यूपी-J&K में काम में तेज़ी
वीडियो देखें-