बारामुला: उत्तरी कश्मीर के बारामुला ज़िले के करीरी इलाके में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक महिला कथित तौर पर अपने पति को टीका लगाने से स्वास्थ्य कर्मचारियों को रोकते हुए नज़र आ रही है. इतना ही नहीं महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हुए सुनाई दे रही रही है और साथ ही धक्का-मुक्की भी करते दिखाई दे रही है.


इस वीडियो को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मोबाइल में कैद किया और जो वीडियो ले रही थी, आरोप है कि उस कर्मचारी के साथ भी उस महिला ने धक्का-मुक्की की और मोबाइल छीनने की कोशिश की. बता दें कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कर्मचारियों ने पुलिस से शिकायत की और मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर वर्ग द्वारा इसकी निंदा की गई.


इस बीच बीजेपी ने भी इसकी निंदा की गई. बीजेपी के सीनियर नेता अल्ताफ ठाकुर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह कर्मचारी अपनी जान की फ़िक्र न करते हुए लोगों की सेवा में पिछले करीब दो सालों से लगे हुए हैं. ऐसे में उनके साथ ऐसा बर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा. अल्ताफ ठाकुर ने पुलिस से उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जो इन स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.


श्रीनगर: लोगों और प्रशासन की मदद से खुशालसर झील को मिली नई जिंदगी, पढ़ें पूरी खबर