(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढहा, दो जख्मी
पूर्व रेलवे ने बताया कि बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा ढह गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.
बर्धमान: पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम को गिर गया. इस हादसे में दो लोग जख्मी हो गए. अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया गया. बर्धमान अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दो लोगों को इलाज के लिए लाया गया, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया.''
एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ के सहयोगी चैनल एबीपी आनंदा से बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि इमारत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ा. पैसेंजर के आने जाने के लिए अलग रास्ता खोल दिया गया है.
Watch: पश्चिम बंगाल में बर्धमान रेलवे स्टेशन की छत का एक हिस्सा देखते ही देखते ढह गया, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। pic.twitter.com/3ds5xj562a
— Utkarsh Kumar Singh (@UtkarshSingh_) January 4, 2020
बता दें कि बर्धमान एक बड़ा रेलवे स्टेशन है. हावड़ा मेन लाइन से सीधे जुड़े होने की वजह से शाम के वक्त ऑफिस आने जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही ज्यादा रहती है.
Search underway to look for people trapped in the debris: Eastern Railway sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2020
बर्धमान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग काफी पुरानी है और जब यह हादसा हुआ इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था. इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बर्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा-नई दिल्ली लाइन पर है.