Bareilly News: पड़ोसी के साथ लड़ाई झगड़े की खबर तो आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं. कभी पड़ोसी के घर के सामने कचरा फेंक दिया तो लड़ाई हो जाती है तो कभी पड़ोसी के साथ बच्चों की वजह से लड़ाई हो जाती है. अंत में पुलिस को लड़ाई शांत कराने के लिए बीच में आना पड़ता है लेकिन क्या आपने किसी जानवर की वजह से पड़ोसियों की लड़ाई होती देखी है क्या. 


एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना इलाके से आया है. यहां एक पालतू बिल्ली ने पड़ोसी के मुर्गे को खा लिया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक हो गई. 


बिल्‍ली पालने वाले परिवार पर केस दर्ज 
पुलिस ने बिल्‍ली पालने वाले परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बरेली में कैंट थाना स्थित ग्राम मोहनपुर की निवासी फरीदा की ओर से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि फरीदा ने मुर्गे पाल रखे हैं. जबकि उसके पड़ोसी नदीम के घर में बिल्लियां हैं.


पड़ोसी की बिल्ली खा गई मुर्गे 
फरीदा ने आरोप लगाया कि नदीम की बिल्ली उनके मुर्गे को खा गई और फरीदा जब उससे इसकी शिकायत करने उसके घर गया तो नदीम के परिवार वाले ने मिलकर उनके साथ झगड़ा किया और गाली-गलौज पर उतर आए. झगड़े में नदीम की मां इन्ना, बहन शमशुल और परिवार के अन्य लोग भी शामिल थे.


झगड़े में खो गया सोने का समान
फरीदा ने शिकायत में कहा कि उनके छोटे बेटे मुजाहिद और बेटी शादिया ने जब इसका विरोध किया उन छह लोगों ने उन्हें जमकर पीटा. झगड़े के दौरान उनकी सोने की अंगूठी और कान की बालियां भी कहीं गिर गए.


कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक (SHO) बलवीर सिंह ने बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर नदीम समेत सभी छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- 


UP By-election 2022 Live: सुबह 11 बजे तक खतौली में सबसे ज्यादा 20.7% हुआ मतदान, बूथ का निरीक्षण करने शिवपाल के साथ पहुंची डिंपल