भोपाल: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में रहने वाला एक युवक के पाकिस्तान की जेल में बंद होने की खबर सामने आई है. गौर करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान की जेल में बंद युवक दिव्यांग है. नोहटा थाना इलाके के शीशपुर पटी गांव का रहने वाला एक युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिली खबरों के बाद जब भारत में इस बात की जांच की गई तब इस बात को खुलासा हुआ.


जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान पुलिस ने दो भारतीयों को पकड़ा. जिनमें से एक मध्यप्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला है. पकड़े गए व्यक्ति का नाम बारेलाल आदिवासी बताया जा रहा है. बारेलाल दो साल से गायब था. जिसके गायब होने की रिपोर्ट परिजनों ने 4 मार्च 2017 को नोहटा पुलिस थाने के दर्ज कराई थी. बारेलाल के परिवार वालों ने शिकायत में कहा था कि उनका 28 साल का बेटा बारेलाल 15 फरवरी 2017 से लापता है.


मुंबई के बाद अब मध्यप्रदेश के दमोह में बरसात का कहर, बाढ़ जैसे हालात


परिवार के लोगों का कहना है कि बारेलाल मानसिक रूप से बीमार है. जिसकी वजह से वह अक्सर घर से गायब हो जाता था. लेकिन दो साल पहले 15 फरवरी को जब वह घर से लापता हुआ तो वापस नहीं लौटा. दो दिन पहले आई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पुलिस ने दो भारतीयों को पकड़ा है. इनमें से एक एमपी के दमोह जिले का है.


जानकारी मिलने के बाद एसपी ने इस बात की पुष्टि की. हालांकि एसपी ने ये भी कहा कि फिलहाल भारत सरकार या पाकिस्तानी दूतावास से इस बात की जानकारी नहीं मिली है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जो जानकारी और तस्वीरें सामने आईं हैं उस आधार पर बारेलाल के परिवार वालों ने उसकी पहचान कर ली है. परिवार के सदस्यों की सरकार से मांग है कि वह जल्द से जल्द बारेलाल को भारत लेकर आए.


मध्य प्रदेश: नहीं माने रामकृष्ण कुसमरिया, शिवराज के मंत्री के खिलाफ निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव