Basant Panchami 2021 Saraswati Puja LIVE: पीएम मोदी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं, प्रियंका गांधी ने बतायी यह कहानी
Basant Panchami 2021 Saraswati Puja LIVE Updates: बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन सरस्वती पूजा की जाती है. मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा गया है. यह पर्व जीवन में ज्ञान और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाता है. इस दिन छोटे बच्चों की शिक्षा का आरंभ किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन अबूझ मुहूर्त का निर्माण होता है. बसंत पंचमी के दिन बिना मुहूर्त को देखे शुभ और मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश भर में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का त्योहार आज मनाया जाएगा. ये त्योहार हर साल माघ मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी के पर्व से ही 'बसंत ऋतु' का आगमन होता है. बंसत को ऋतुओं का राजा कहा जाता है. इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. यह पूजा सम्पूर्ण भारत में बड़े उल्लास के साथ की जाती है. इस दिन स्त्रियाँ पीले वस्त्र धारण करती हैं.
लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर मां सरस्वती की पूजा करते हैं. कुछ लोग बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहते हैं. इस दिन लोग खासकर छात्र-छात्रा विद्या की देवी सरस्वती की आराधना करते हैं. बच्चों की शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरुआत के लिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है. श्रद्धालु इस दिन पीले, बसंती या सफेद वस्त्र धारण करते हैं और विद्या की देवी का पूजन करते हैं.
इस बार बसंत पंचमी के मैके पर रवि योग और अमृत सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है. पूरे दिन रवि योग रहने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. सुबह 6 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. इस मुहुर्त में पूजा करने से अधिक लाभ की प्रप्ती होगी.
बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2021