Murugha Mutt: कर्नाटक के मुरुगा मठ को नया प्रमुख मिल गया है. शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू की गिरफ्तारी के बाद अब बसवप्रभु को नया प्रमुख बनाया गया है. बसवप्रभु विरक्त मठ के पुजारी भी हैं और वो शिवमूर्ति शरणारू के शिष्य भी हैं. कहा जा रहा है कि मठ के पुजारियों ने इस वजह से नियुक्त किया है क्योंकि उनको को डर था कि कहीं सरकार कोई नया मठाधीश नियुक्त न कर दे.


हालांकि, बसवप्रभु पहले से ही दावणगेरे जिले में विरक्त मठ के प्रमुख हैं. मठ के अधिकारियों ने कदम शिवमूर्ति शरणारू की गिरफ्तारी के बाद उठाया है. शरणारू पर हॉस्टल में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. शरणारू के खिलाफ 26 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था.


इन लोगों को बनाया गया आरोपी


नाबालिग छात्राओं के साथ रेप के मामले में हॉस्टल के वार्डन समेत कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया. मठ के स्कूल में पढ़ रही 15 और 16 साल की लड़कियों के साथ साढ़े तीन साल से अधिक समय तक रेप करने का आरोप है. कुछ दिन पहले साधु के खिलाफ रेप का एक और मामला सामने आया था. इस मामले में उन पर 4 अन्य नाबालिग लड़कियों के साथ रेप करने का आरोप लगाया गया था. शरणारू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत ये दूसरा मामला दर्ज किया गया है. दूसरा मामला मैसूर के नजाराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ. ये मामला बच्चों के माता-पिता ने दर्ज कराया था.


जेल में है लिंगायत मठ का आरोपी पुजारी


इससे पहले दो अन्य लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोप में पुजारी फिलहाल जेल में है. गौरतलब है कि 38 वर्षीय एक महिला की शिकायत के बाद गुरुवार को मैसूरु के नज़राबाद थाने (Nazarbad Police Station) में ताजा मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उसकी दो बेटियों सहित 4 लड़कियों का शरणारू ने यौन उत्पीड़न किया था. शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू कर्नाटक के चित्रदुर्ग में जगद्गुरु मुरुगराजेंद्र विद्यापीठ मठ के पुजारी हैं और कर्नाटक के सबसे प्रभावशाली लिंगायत (Lingayat) नेताओं में से एक माने जाते हैं.


ये भी पढ़ें:


Karnataka में लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति की मुश्किलें बढ़ीं, दो और नाबालिग लड़कियों ने लगाए रेप के आरोप


GN Saibaba Case: जीएन साईबाबा की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाया स्टे