नई दिल्ली: ओला- उबर कैब एप के बेस फेयर जल्द ही कम होने वाले हैं. कंपनी ने कहा है कि नया किराया 20 जुलाई से प्रभावी होगा. रिपोर्ट के अनुसार नया किराया रेगुलर एयर कंडीशन टैक्सी को देखकर रखा जाएगा. नए किराए की अगर बात करें तो कैब का किराया अब 40 रुपये हो सकता है. तो वहीं सरचार्ज भी 45 प्रतिशत तो हो सकती है.
गुरूवार को कैब ऑपरेटर्स ने स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टेमेंट को एक लेटर भेजा जिसके बाद ऑपरेटर्स और डिपार्टमेंट के लोगो के बीच एक हाईलेवल की मीटिंग रखी गई थी. बता दें कि इससे पहले कैब ऑपरेटर्स पर ये आरोप लग रहे थे कि ऑफिस ऑवर के दौरान और रात के समय ये लोगों से मनमाने तरीके से सरचार्ज वसूल रहे थे. इसे लेकर यात्रियों की तरफ से कई महीनों से सरकार को शिकायत की जा रही थी जिसके बाद सरकार ने आखिरकार ऐसा कदम उठाया.
ओला के एक प्रवक्ता ने कहा कि हम ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करेंगे. और यात्रियों को ओला की बेहतर सर्विस देने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं ओला प्लेटफॉर्म की मदद से पूरे इकोसिस्टम में हम फेयर प्राइस पॉलिसी को मेंटेन करेंगे.