Basic Education Department: बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के पाठ्य पुस्तक अधिकारी (Text Book Officer) श्याम किशोर तिवारी (Shyam Kishore Tiwari) ने किताबें (Books) छापने वाले सभी पब्लिशर्स (Publishers) की आज बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, ये बैठक शाम 4.30 बजे बुलाई गई है जिसमें सत्र शुरू होने के 3 महीने बाद भी बच्चों को किताबें नहीं मिलने के मामले चर्चा होगी.
पाठ्य पुस्तक अधिकारी ने पत्र में लिखा कि, बेसिक शिक्षा (कक्षा 1 से 8 तक) की नि:शुल्क राष्ट्रीयकृत पाठ्य पुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं के मुद्रण/प्रकाशन हेतु कार्यालय पत्रांक-बी की जनपदों में समयान्तर्गत आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए थे. अद्यतम एक महीना बीत जाने के बाद भी जनपदों में पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति प्रारंभ नहीं की गई जो अत्यन्त खेदजनक है.
देरी को लेकर मांगा स्पष्टीकरण
उन्होंने आगे कहा, आज शाम 4:30 बजे किताबों की आपूर्ति को लेकर समीक्षा की जाएगी. सभी पब्लिशर से किताबों की प्रिंटिंग (Printing) में हो रही देरी को लेकर स्पष्टीकरण (Explanation) मांगा है साथ ही अपडेटेड सप्लाई की सूचना लेकर आने को कहा है. बताया जा रहा है कि, कुल 13 पब्लिशर्स को बैठक में बुलाया गया.
यह भी पढ़ें.