Lok Sabha Election: संदेशखाली की बशीरहाट लोकसभा सीट से किसे टिकट देगी BJP? हो गया खुलासा
Lok Sabha Election: पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटे हैं. बीजेपी अपने मिशन 400 सीटों को ध्यान में रखते हुए बंगाल में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है.
Sandeshkhali Violence: बीजेपी संदेशखाली इलाके की बशीरहाट लोकसभा सीट पर नए चेहरे को मौका देने वाली है. बीजेपी आंदोलन करने वाली किसी एक महिला कार्यकर्ता को ही अपना उम्मीदवार बना सकती है. वर्तमान में यहां से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नुसरत जहां लोकसभा सांसद हैं. संदेशखाली हिंसा के बाद से ही बशीरहाट सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यहां बड़े पैमाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है.
वहीं, संदेशखाली में महिलाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद गुरुवार (29 फरवरी) को टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया. शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया है. इसके अलावा यहां पर जमीनें भी हड़पी गई हैं. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर ममता सरकार को घेर रही थी. यहां पर बीजेपी की महिला नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कई दिनों तक धरना भी दिया था.
आंदोलनों के दबाव में आकर हुई शेख शाहजहां की गिरफ्तारी: बीजेपी
बीजेपी ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद दावा किया कि महिलाओं के जरिए किए जा रहे आंदोलनों की वजह से ही शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मजबूर हुई है. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि टीएमसी और पुलिस दोनों ही आरोपियों को बचा रही थीं. कहानी गढ़ने के बाद ही शाहजहां को गिरफ्तार किया गया है. बीजेपी की प्रदेश ईकाई लगातार आंदोलन कर रही थी, जिसकी वजह से पुलिस को गिरफ्तारी के लिए मजबूर होना पड़ा है.
किस तरह चर्चा में आया शेख शाहजहां?
दरअसल, शेख शाहजहां उस वक्त चर्चा में आया था, जब पश्चिम बंगाल राशन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम उसके यहां छापेमारी करने गई. उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में पांच जनवरी को ईडी की टीम पर हमला हुआ था. एक हजार लोगों की भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला बोला था, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए थे, जबकि उनकी गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई थी. इसके बाद धीरे-धीरे शेख शाहजहां के अन्य अपराधों की कलई खुलना भी शुरू हो गई.
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के खिलाफ 100 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. महिलाओं ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. बीजेपी ने भी महिलाओं का साथ दिया और फिर संदेशखाली में आंदोलन किया गया. इस दौरान कई जगह हिंसा भी हुई. हालांकि, जल्द ही हालात को काबू में कर लिया गया. महिला आंदोलन की आंच देखते हुए पुलिस ने अब शेख शाहजहां को लगभग दो महीने बाद गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: क्या बंगाल पुलिस दे रही साथ? चार्जशीट गायब, जांच हुई नहीं, कानून के चंगुल से ऐसे बचता रहा शेख शाहजहां