एयर इंडिया की एक फ़्लाइट ( AI-105) शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली से अमेरिका के न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट के लिए टेक ऑफ़ हुई. लेकिन यह फ्लाइट आधे घंटे बाद ही वापस लौट आई. उसकी वजह ये थी कि इसमें एक चमगादड़ पाया गया.


चमगादड़ के देखने के बाद पायलट ने फ़्लाइट को वापस दिल्ली एयर पोर्ट पर लैंड कराया. शुक्रवार तड़के 2.20 बजे विमान का टेक ऑफ़ हुआ था.  हालांकि, एयर इंडिया के मुख्य प्रवक्ता ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि इस बारे में कम्पनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं किया गया है.






ये भी पढ़ें: Air India Data Breach: एयर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक, एयरलाइंस ने अपनी डेटा प्रोसेसर कंपनी सीता पर फोड़ा लीक का ठीकरा