अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 275 नागरिकों के जत्थे में छह बच्चों सहित 133 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं.
बता दें कि इससे पहले भी कोरोना वायरस के चलते दूसरे देशों से भारतीयों को वतन वापस लाया जा चुका है. कुछ समय पहले कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वतन वापस लाया गया था. बैच में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री शामिल था. विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया था कि ईरान में फंसे 234 भारतीय भारत लाए गए हैं. इसके लिए जयशंकर ने राजदूत धामु और ईरान सरकार का धन्यवाद किया था.