Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में पंजाब पुलिस ने सोमवार (17 अप्रैल) को सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. उसी ने ही आपसी रंजिश कारण चार जवानों को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. दोपहर 12.30 बजे बठिंडा के एसएसपी प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.


एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि उक्त घटना के बाद पंजाब पुलिस की टीम जांच कर रही थी. जांच दौरान जब चश्मदीद गनर को जांच में शामिल कर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसने अपने निजी कारणों के कारण चारों जवानों की हत्या के लिए पहले राइफल चोरी की. फिर उसी राइफल से गोलियां मारकर हत्या कर दी.


पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार (12 अप्रैल) सुबह फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें 4 जवानों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दो नकाबपोश हमलावरों के खिलाफ एफआईआर लिखी थी. इसमें कहा गया था कि हमलावरों के एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी थी. उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था.


सेना ने क्या कहा था ?


घटना को लेकर सेना ने बयान जारी किया था. इसमें कहा गया था कि "बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई. किसी अन्य जवान को चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. इलाके को सील कर दिया गया है और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है."


सेना ने आतंकी हमले की घटना से इनकार किया था. बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुरुना ने कहा कि सेना के द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, किसी आतंकी खतरे का शक नहीं है. 


दो दिन पहले गायब हुई थी राइफल


सेना ने बताया था कि फायरिंग के दो दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 राउंड गोलियां स्टेशन के अंदर से गायब हुई थीं. पुलिस ने बताया था कि घटनास्थल से इंसास राइफल के 19 खाली खोखे बरामद किए थे. राइफल भी पुलिस ने बरामद कर ली थी. पुलिस इंसास के संभावित इस्तेमाल को लेकर जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें


Bathinda Army Accident: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर एक और जवान की मौत, आर्मी ने कहा- एक्सीडेंट