Bathinda Military Station: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर एक और जवान की गोली लगने की वजह से मौत हो गई. भारतीय सेना ने इस खबर को एक्सीडेंट बताया है, उनका कहना है कि हथियारों का रख-रखाव करते समय यह हादसा हुआ है. 


बठिंडा कैंट पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया, पंजाब के बठिंडा में बीती रात सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई, क्योंकि उसके सर्विस हथियार से गलती से गोली चल गई. उन्होंने कहा, मारे गए जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है.  






क्या बोली भारतीय सेना?
भारतीय सेना ने कैंट में इस हादसे को लेकर कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में कल गोली लगने से एक जवान शहीद हो गया. सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था. सिपाही के पास से एक ही हथियार का खोखा और कारतूस का डिब्बा मिला है. सेना ने कहा, हादसे के तुरंत बाद सैनिक को तुरंत सैन्य अस्पताल ल जाया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.


सेना ने आगे कहा, सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा कर आया था, प्रथम दृष्टया ये मामला कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है. अधिकिरियों ने स्पष्ट किया कि बुधवार को हुई बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई इस घटना से इस घटना का कोई संबंध नहीं है. 


कल बठिंडा कैंट में क्या हुआ था?
पंजाब के बठिंडा में सैन्य स्टेशन पर बुधवार (12 अप्रैल) को तड़के हुई गोलीबारी में चार सैनिकों की मौत हो गई थी. सेना के बयान के मुताबिक, बुधवार तड़के लगभग चार बजकर 30 मिनट पर तोपखाना इकाई में मेस के पीछे मौजूद बैरक के पास दो लोगों ने सोते हुए चार सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी.


Coronavirus Cases: दो दिन में डबल हुए कोरोना केस! नए मामले 10 हजार के पार, जानें कब थमेगी रफ्तार