बटला हाउस मुठभेड़ मामले में आरिज़ को मौत की सज़ा, सीएम ममता की चोट पर अमित शाह का बयान और सचिन वाजे सस्पेंड | पढ़ें बड़ी खबरें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने के मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को हाल ही में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन टीएमसी शासन द्वारा हत्या किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या?
1. दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की हत्या और 2008 बटला हाउस मुठभेड़ से जुड़े अन्य मामलों के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव की अदालत ने मामले को रेयरेस्ट ऑफ रेयर माना. कोर्ट ने आरिज पर 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. https://bit.ly/3qMzMS8
2. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने के मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को हाल ही में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन टीएमसी शासन द्वारा हत्या किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या? उन्होंने कहा, "आपने कभी भी इन लोगों की पीड़ा महसूस नहीं की. वे चुनाव में वोट डालने के दौरान आपको मुंहतोड़ जबाव देंगे." https://bit.ly/3eGRyE0
3. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती और वह बीजेपी के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी. ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, "कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे. फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं." https://bit.ly/2OVPGfs
4. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक भरी कार मिलने के मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे को मुबंई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया. सचिन वाजे को एनआईए ने शनिवार देर रात गिरफ्तार किया. एनआईए का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा है. https://bit.ly/3eEYgdo
5. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्म्द के कमांडर विलायत हुसैन लोन उर्फ सज्जाद अफगानी समेत 3 आतंकियों को ढेर कर दिया. सीआरपीएफ ने कहा कि शोपियां में आतंकी अब्दुल्ला भाई, सज्जाद अफगानी और जहांगीर वानी को मार गिराया. अब ऑपरेशन खत्म हो गया है. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जहांगीर अहमद वानी को रविवार को मार गिराया गया था. https://bit.ly/3qJ6fIU
जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन के साथ रचाई शादी, देखें पहली तस्वीर https://bit.ly/2OVZXZn
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.