कर्नाटक में नाटक पर संसद से सड़क तक संग्राम, SC गुरुवार को करेगा विवाद का फैसला
अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की "कर्नाटक की चुनी हुई सरकार को गिराने की घिनौनी साजिश चल रही है. बीजेपी डराने-धमकाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और अब तो विधायकों को लुभाने की कोशिश में भी लगी हुई है.
नई दिल्लीः कर्नाटक में नाटक को लेकर संसद से सड़क तक संग्राम चल रहा है. एक तरफ कांग्रेस कर्नाटक में और मुंबई में सड़क पर उतर आई है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है बीजेपी पर कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर रही है और इसके जरिए जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में है. वही बीजेपी कांग्रेस पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा रही है.
एक तरफ जहां कांग्रेसी नेता डी शिवकुमार के समर्थन में मुंबई में सड़क पर उतरे तो दूसरी तरफ कांग्रेस के राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने सदन में इस पर विस्तृत चर्चा की मांग की. राज्यसभा तो कांग्रेस के सांसदों के हंगामे के चलते शुरुआती कई घंटों तक तो चल ही नहीं पाई और बार-बार सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा. वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन और बाकी कांग्रेसी सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे.
अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा की "कर्नाटक की चुनी हुई सरकार को गिराने की घिनौनी साजिश चल रही है. बीजेपी डराने-धमकाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है और अब तो विधायकों को लुभाने की कोशिश में भी लगी हुई है. अधीर रंजन चौधरी ने इसके साथ ही डी शिवकुमार को मुंबई पुलिस द्वारा रोकने की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया है और खुलेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
लेकिन इस सब के बीच यह विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है और सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को तय करेगा कि कर्नाटक के इस नाटक का पटाक्षेप किस तरह से होगा. कर्नाटक में नाटक पर संसद से सड़क तक संग्राम, SC गुरुवार को करेगा विवाद का फैसला
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, बागी विधायकों से भी नहीं मिल पाए कर्नाटक का 'नाटक' पहुंचा SC, इस्तीफा देने वाले विधायकों ने कहा- जुगाड़ से सरकार बचाने की हो रही कोशिश कर्नाटक: विधायकों का इस्तीफा स्वीकार ना भी हो तब भी गिर सकती है कुमारस्वामी की सरकार!