BBC IT Survey: 'बीबीसी दफ्तर में सर्वे के दौरान पत्रकारों को घंटों काम करने से रोका गया', CDBT के दावे पर उठे सवाल
BBC IT Survey: बयान में बीबीसी के नाम का जिक्र नहीं था, लेकिन अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये बीबीसी से जुड़ा बयान है. जिसमें बीबीसी के सर्वे के दौरान अनियमितता पाए जाने की बात कही गई है.
BBC IT Survey: बीबीसी ने आरोप लगाया है कि हाल ही में दिल्ली और मुंबई स्थित उसके दफ्तरों में सर्वे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों को काम करने से रोका था. आयकर विभाग की टीम मंगलवार (14 फरवरी) को बीबीसी के दफ्तरों में सर्वे करने पहुंची थी. तीन दिन बाद गुरुवार (16 फरवरी) शाम को सर्वे पूरा हुआ था.
सर्वे को लेकर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CDBT) ने बयान जारी कर कहा था कि सर्वे इस तरह से किया गया था ताकि मीडिया/चैनल की गतिविधि जारी रखी जा सके. वहीं, बीबीसी की रिपोर्ट सीडीबीटी के इस दावे का खंडन करती है. बीबीसी हिंदी पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान कई घंटे बीबीसी के पत्रकारों को काम नहीं करने दिया गया. इसमें बीबीसी के कर्मचारियों के साथ आयकर विभाग और पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार का भी दावा किया गया है.
बीबीसी की रिपोर्ट कहती है कि पत्रकारों के फोन रखवा दिए गए और उनसे काम करने के तरीके के बारे में पूछा गया था. पत्रकारों को सर्वे के बारे में कुछ भी लिखने से रोकने की बात भी कही गई है. हालांकि, ये कहा है कि सीनियर एडिटर्स के विरोध के बाद काम करने दिया गया. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के पत्रकारों को काम से रोके जाने का जिक्र है.
सर्वे को लेकर सीडीबीटी ने क्या कहा?
बीबीसी के दफ्तर में तीन दिनों तक चला सर्वे गुरुवार को पूरा हुआ था. सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी के समूह संस्थाओं के व्यावसायिक परिसरों में सर्वेक्षण किया गया था, जो अंग्रेजी, हिंदी और विभिन्न अन्य भारतीय भाषाओं में सामग्री के विकास, विज्ञापन बिक्री और बाजार समर्थन सेवाओं आदि के कारोबार में लगी हुई है.
अनियमितता का जिक्र
हालांकि बयान में बीबीसी के नाम का जिक्र नहीं था, लेकिन पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह बीबीसी से जुड़ा बयान है. सीडीबीटी ने बयान में बीबीसी के सर्वे के दौरान अनियमितता पाए जाने की बात कही है. वहीं, बीबीसी ने कहा है कि उससे जो भी सवाल पूछे जाएंगे वह उनका जवाब देगी.
यह भी पढ़ें