AK Antony Son On BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर जमकर बवाल हो रहा है. इस मामले पर बीजेपी को कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी का समर्थन मिला है. अनिल एंटनी ने कहा है कि भारतीय संस्थानों के मुकाबले ब्रिटिश प्रसारक के विचार को महत्व देने से देश की संप्रभुता प्रभावित होगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी हाल तक कांग्रेस की केरल इकाई के डिजिटल संचार का जिम्मा संभालते थे. उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब प्रदेश कांग्रेस की अलग-अलग शाखाओं ने घोषणा की है कि वे साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन करेगी. दंगों के वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.
क्या कहा अनिल एंटनी ने?
ट्विटर पर अनिल एंटनी ने कहा, "बीजेपी के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व देना खतरनाक चलन है और इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी." अनिल एंटनी ने ट्वीट में यह भी कहा, "बीबीसी एक सरकार प्रायोजित चैनल है और भारत के प्रति कथित पूर्वाग्रह का उसका इतिहास रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जैक स्ट्रॉ ने ही ‘इराक युद्ध की योजना’ बनाई थी. साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इराक पर हमला कर दिया था."
डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध पर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अधिवक्ता शिहाबुद्दीन करयात ने एक बयान में कहा कि देश में डॉक्यूमेंट्री पर अघोषित प्रतिबंध के मद्देनजर गणतंत्र दिवस पर पार्टी के जिला मुख्यालयों में इसका प्रदर्शन किया जाएगा. केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री का लिंक शेयर करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्विटर पोस्ट ब्लॉक कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: BBC Documentary On PM: 'सच को बाहर आने की बुरी आदत होती है...' PM पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोले राहुल गांधी