'मैंने नहीं की अनिल एंटनी से कोई बात, वह खुद बोलने में सक्षम', इस्तीफे पर आया शशि थरूर का रिएक्शन
BBC Documentary Row: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) पर जारी विवाद के बीच कांग्रेस नेता अनिल के एंटनी ने कांग्रेस (Congress) छोड़ दी.
Shashi Tharoor On Anil Antony: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों को लेकर आई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी ने इस्तीफा दे दिया है. उनके पार्टी छोड़ने के बाद अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बयान जारी किया है. उनका कहना है कि उन्होंने एके एंटनी से कोई बात नहीं की है. इस बारे में मेरी उनसे कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन वह खुद के लिए बोलने में सक्षम हैं.
थरूर ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को बैन किए जाने पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर एक डॉक्यूमेंट्री हमारे राष्ट्र की संप्रभुता को कैसे प्रभावित कर सकती है? केंद्र की तरफ से प्रतिबंध अनावश्यक है. हम एक मजबूत देश हैं, हम इसे नजरअंदाज कर सकते थे. हमारी संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा ऐसी चीज नहीं है जिसे किसी डॉक्यूमेंट्री से आसानी से प्रभावित किया जा सकता है.
I have not spoken to Anil. He has not discussed it with me, but he is capable of speaking for himself: Congress MP Shashi Tharoor on Anil K Antony's resignation from Congress party pic.twitter.com/keZ96Hfu3A
— ANI (@ANI) January 25, 2023
BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बीच BJP का किया था समर्थन
दरअसल, गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री को लेकर एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी का समर्थन मिला है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया था कि बीजेपी के साथ तमाम मतभेदों के बावजूद बीबीसी और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारतीय संस्थानों के विचारों से ज्यादा महत्व देना खतरनाक चलन है और इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कहा कि उनपर इस ट्वीट कर वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: