Jagdeep Dhankhar On BBC Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार (28 फरवरी) को आश्चर्य व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर कोई सुप्रीम कोर्ट और दो दशक तक हुई गहन जांच को खारिज कर सकता है? उन्होंने कहा कि भारत में एक मजबूत कानूनी प्रणाली है. हालांकि उन्होंने ये कहते हुए बीबीसी का नाम नहीं लिया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईआईटी मद्रास में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “दो दशकों तक, मुद्दे पर न्यायिक दायरे में विचार-विमर्श किया गया, सभी स्तरों पर गहन जांच की गई. देश की सबसे बड़ी अदालत ने आखिरकार 2022 में सभी मोर्चों पर फैसला सुनाया, और हमारे यहां एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए एक विमर्श तय किया जा रहा है. कुछ लोग कहते हैं कि यह अभिव्यक्ति है.”


‘तो क्या आप सुप्रीम कोर्ट को नीचा दिखा सकते हैं?’


उन्होंने मद्रास में नवोन्मेष केंद्र का उद्घाटन करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या आप अभिव्यक्ति के नाम पर सुप्रीम कोर्ट को नीचा दिखा सकते हैं, क्या आप दो दशक की गहन जांच को नीचा दिखा सकते हैं? यह दूसरी तरह से राजनीति हो रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग दूसरी तरह से राजनीति करना चुनते हैं, तो यहां और बाहर के युवा बौद्धिक रूप से उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार होते हैं.’’


जॉर्ज सोरोस पर भी साधा निशाना


किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘एक सज्जन हैं कहीं..जो धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके कुछ समर्थक, कुछ लाभार्थी हैं, उनके धन पर जीने वाले कुछ परजीवी हैं और वे हमारे देश के लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं.’’ धनखड़ ने कहा, ‘‘जो लोग उलट राजनीति करते हैं, उनका मुकाबला करने, उन्हें बेअसर करने की जरूरत है और उन्हें आपके तर्कसंगत सवालों का सामना करना चाहिए.’’


ये भी पढ़ें: BBC Documentary: 'पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री अपमानजनक, इसे देखकर खून खौल उठा', बीबीसी विवाद पर भड़के ब्रिटेन के सांसद