BBC IT Raid: 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि, देश में अघोषित आपातकाल,' BBC दफ्तरों पर IT की छापेमारी के बाद बोली कांग्रेस
BBC IT Raid: दिल्ली और मुंबई में बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. दफ्तर में मौजूद लोगों के फोन जब्त किए गए हैं.
BBC IT Raid News: दिल्ली और मुंबई में बीबीसी दफ्तर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक, छापे के दौरान आयकर विभाग की टीम ने दफ्तर में मौजूद सभी कर्मियों से फोन न इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं. इस कार्रवाई पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आयी है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, 'अघोषित आपातकाल.'
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी दफ्तर पर छापा पड़ गया. अघोषित आपातकाल. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है. 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि.'
अखिलेश यादव ने छापेमारी को ‘वैचारिक आपातकाल’ बताया
टीएमसी सासंद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की खबर. वाह वाकई? समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'शासन-प्रशासन जब अभय एवं निर्भय की जगह भय और उत्पीड़न के प्रतीक बन जाएं तो समझ लेना चाहिए उनका अंत निकट है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बीबीसी पर छापे की खबर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है.
GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है- महबूबा मुफ्ती
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर लिखा, बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है. सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हो, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और. दस्ताने उतर गए हैं और सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है.
पीएम पर डॉक्यूमेंट्री दिखाने के बाद अब... - केटी राम राव
भारत राष्ट्र समिति नेता केटी राम राव ने ट्वीट कर लिखा, क्या आश्चर्य है. मोदी पर डॉक्यूमेंट्री प्रसारित करने के कुछ हफ्ते बाद बीबीसी इंडिया पर अब आईटी ने छापा मारा है. बीजेपी की सबसे बड़ी कठपुतली बनने के लिए आईटी, सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियां हंसी का पात्र बन गई हैं.
भारत माता को गुलाम बनाने का प्रयास- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, बीबीसी के दफ्तर पर जो छापे पड़े हैं वो किस लोकतंत्र में बैठता है ये बताएं? आवाज उठाने वाले को दबाने का काम हो रहा है. इस तरहा की हरकत को रोकना होगा. भारत माता को गुलाम बनाने का ये प्रयास है इसे रोकने के लिए सबको साथ आना होगा.
एक कमरे में सभी लोगों को...
सूत्रों के मुताबिक टीम ने बीबीसी दफ्तर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में रहने को बोला है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा. फिलहाल आईटी डिपार्टमेंट की टीम कागजों को खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें.