BBC IT Raid Updates: BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में IT का सर्वे जारी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
BBC IT Raid Updates: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है. यहां पढ़ें खबर से जुड़ा हर एक अपडेट.
LIVE

Background
लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है और मीडिया को दबाया जा रहा है और बीबीसी पर ये छापा इसी से जुड़ा है. हर कोई सोचता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने (बीबीसी) उस डॉक्यूमेंट्री को जारी किया था और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीबीसी के दफ्तरों में आईटी सर्वे पर कहा कि इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर सर्वे करता है. विभाग आपको आगे की जानकारी दे देगा.
ब्रिटिश सरकार बोली- हम नजर रख रहे हैं
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम सरकार भारत में बीबीसी के कार्यालयों में किए गए कर सर्वेक्षणों की रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रही है.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का बयान
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में किए जा रहे आईटी "सर्वेक्षण" के बारे में ईजीआई बहुत चिंतित है. सत्ता प्रतिष्ठान की आलोचना करने वाले समाचार संगठनों को डराने और परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों के निरंतर चलन से परेशान हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया ट्वीट
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीबीसी पर छापे का समय अब यह नहीं बताता है, लेकिन यह स्थापित करता है कि भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. भारत का लोकतंत्र खतरे में है. न्यायपालिका और पत्रकारिता अंतिम जीवित गढ़ हैं. हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे. जय हिंद.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

