BBC IT Raid Updates: BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस में IT का सर्वे जारी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी प्रतिक्रिया
BBC IT Raid Updates: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित दफ्तरों पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है. यहां पढ़ें खबर से जुड़ा हर एक अपडेट.
LIVE
Background
BBC IT Raid LIVE: आयकर विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पर सर्वे किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि 12-15 लोगों की एक टीम बीबीसी के दिल्ली कार्यालय में 'सर्वे' कर रही है. IT रेड को लेकर इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि मल्टीपल लोकेशन पर सर्वे हो रहा है.अभी कुल कितनी लोकेशन पर सर्च जारी है ये कहना मुश्किल है. अभी भी टीम बीबीसी ऑफिस में है और सर्वे की प्रक्रिया जारी है. आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारी बीबीसी के ऑफिस में कागजों को खंगाल रहे हैं.
सूत्रों ने बताया है कि ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है. सभी कर्मचारियों को एक ही कमरे में रखा गया है. मुंबई के बीबीसी दफ्तर में किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. हालांकि, अभी तक इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि आईटी सूत्रों के अनुसार, ये एक सर्वे है.
मामले में राजनीति शुरू
इस बीच, कांग्रेस ने इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर हालिया विवाद को जिम्मेदार ठहराया है. पार्टी ने इस कदम को एक अघोषित आपातकाल बताया. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.
लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है- फारूक अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है और मीडिया को दबाया जा रहा है और बीबीसी पर ये छापा इसी से जुड़ा है. हर कोई सोचता है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उन्होंने (बीबीसी) उस डॉक्यूमेंट्री को जारी किया था और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीबीसी के दफ्तरों में आईटी सर्वे पर कहा कि इनकम टैक्स विभाग समय-समय पर सर्वे करता है. विभाग आपको आगे की जानकारी दे देगा.
ब्रिटिश सरकार बोली- हम नजर रख रहे हैं
न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम सरकार भारत में बीबीसी के कार्यालयों में किए गए कर सर्वेक्षणों की रिपोर्ट की बारीकी से निगरानी कर रही है.
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया का बयान
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि बीबीसी इंडिया के कार्यालयों में किए जा रहे आईटी "सर्वेक्षण" के बारे में ईजीआई बहुत चिंतित है. सत्ता प्रतिष्ठान की आलोचना करने वाले समाचार संगठनों को डराने और परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों के निरंतर चलन से परेशान हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने किया ट्वीट
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीबीसी पर छापे का समय अब यह नहीं बताता है, लेकिन यह स्थापित करता है कि भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. भारत का लोकतंत्र खतरे में है. न्यायपालिका और पत्रकारिता अंतिम जीवित गढ़ हैं. हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे. जय हिंद.