BBC Office Income Tax Survey: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर में 14-15 फरवरी की रात तक आयकर विभाग का सर्वे चला. माना जा रहा है कि आज (15 फरवरी) भी यह सर्वे किया जाएगा. इस बीच अब बीबीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया मेल जारी किया है. इस मेल में सभी लोगों से जारी सर्वे में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इसमें सभी से आईटी अधिकारियों का सपोर्ट करने और उनके सवालों का व्यापक जवाब देने के लिए कहा गया है. 


मेल में साफ-साफ शब्दों में कहा गया है कि सभी कर्मचारी पर्सनल इनकम पर पूछे जाने पर सवालों के जवाब देने से परहेज कर सकते हैं. उन्हें वेतन से जुड़े अन्य सवालों का जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही केवल ब्रॉडकास्टिंग डिपार्टमेंट को ऑफिस बुलाया गया है. बाकी सभी से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है. 


'सभी कर्मचारी करें सहयोग'


बीबीसी ने इससे पहले एक ट्वीट किया था जिसमें बताया गया कि आयकर विभाग की टीम (Income Tax Team) दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद है. हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं. सर्वे का काम अभी भी जारी है. ऑफिस में काम शुरू हो गया है. दरअसल, यहां आयकर विभाग की 24 लोगों की टीम ने सर्वे किया. मुंबई के सांताक्रूज इलाके में बीबीसी स्टूडियोज पर भी इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची थी. टैक्स अधिकारियों की कहना था कि कुछ जानकारियां हाथ लगने के बाद सर्वे किया जा रहा है. 


बीबीसी पर क्या है आरोप?


बीबीसी पर आरोप है कि कंपनी ने ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के तहत गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों का लगातार और जानबूझकर उल्लंघन किया है. साथ ही जानबूझकर मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट किया. आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कर अधिकारियों की ओर से की गई इस तरह की कार्रवाई को सर्वे कहा जाता है न कि तलाशी या छापेमारी. इस तरह के सर्वेक्षण नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं और इन्हें छापेमारी नहीं माना जाता. 


ये भी पढ़ें: 


BBC IT Survey: BBC के दफ्तरों में रात भर चलता रहा इनकम टैक्स सर्वे, आज भी जारी रहने की उम्मीद- यहां पढ़ें अब तक क्या कुछ हुआ