BBC's Punjabi Twitter Handle Blocked: ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर बीबीसी न्यूज़ का पंजाबी भाषा का ट्विटर अकाउंट मंगलवार (28 मार्च) को ब्लॉक कर दिया गया. ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा गया है कि अकाउंट को कानूनी मांग के जवाब में बैन किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब बीबीसी पर इस तरह की कार्रवाई की गई हो. पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश की बीच ये एक्शन लिया गया है. 



बीबीसी ने अभी तक ब्लॉक पर कोई टिप्पणी नहीं की है और ट्विटर ने अभी तक उस अनुरोध के बारे में कुछ जानकारी नहीं दी है जिसका जिक्र बीबीसी पंजाबी के ट्विटर हैंडल खोलने पर किया जा रहा है. अभी इतना ही साफ हो सका है कि खालिस्तानी अलगाववादी और पंजाब वारिस डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए मंगलवार को बीबीसी न्यूज़ का पंजाबी भाषा का ट्विटर अकाउंट 'रोक' दिया गया.


अमृतपाल सिंह की तलाश जारी 



रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि 100 से अधिक ट्विटर हैंडल और कई यूट्यूब चैनल ब्लॉक कर दिए गए हैं क्योंकि पंजाब और केंद्र अमृतपाल सिंह की तलाश कर रहे हैं. 'वारिस पंजाब डे' प्रमुख को पकड़ने के लिए अभियान 18 मार्च को शुरू किया गया था. आज सुबह केंद्र ने नेपाल से उसे एक वॉच लिस्ट में डालने के लिए कहा है क्योंकि खुफिया रिपोर्टों का कहना है कि उसने नकली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सीमा पार कर ली होगी. 



बीबीसी पर पहले भी गिर चुकी है गाज 



बीबीसी पंजाबी के ट्विटर हैंडल ‘@bbcnewspunjabi’ पर जाने में एक मैसेज दिखाई दे रहा है. इस मैसेज में कहा गया है  कि कानूनी मांग के जवाब में इस अकाउंट को भारत में रोका गया है. बीबीसी के खिलाफ लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं. इससे पहले सरकार ने बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' के प्रसारण पर भी भारत में रोक लगा दी थी. यह डॉक्यूमेंट्री साल 2022 में हुए गुजरात दंगो पर आधारित थी. 


ये भी पढ़ें: 


Rahul Gandhi Disqualified: 'राहुल गांधी को नहीं डेमोक्रेसी को किया डिसक्वालीफाई', BJP के खिलाफ जमकर बरसे अजय माकन