सौरव गांगुली BJP ज्वाइन करेंगे या नहीं? राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी
अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर सौरव गांगुली ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.
नई दिल्ली: बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीजेपी में शामिल होने के कयास अक्सर लगाए जाते रहते हैं. बीते दिनों उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी. ऐसे में एक बार बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं होने लगी.
बीजेपी ज्वाइन करने के सवाल पर सौरव गांगुली ने अब पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनसे पूछा गया कि क्या वह या उनके परिवार में से कोई बीजेपी में शामिल होगा? इस पर गांगुली ने कहा, "अगर राज्यपाल आपसे मिलना चाहते हैं, तो आपको उनसे मिलना होगा. तो क्यों न हम भी इसे ऐसी ही नजर से देखें."
गांगुली ने धनखड़ से मुलाकात राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली और राज्यपाल की ये 'शिष्टाचार भेंट' थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. हालांकि, अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. गांगुली ने मुलाकात की वजहों को लेकर किए सवालों का जवाब नहीं दिया लेकिन धनखड़ ने कहा कि उन्होंने 'विभिन्न मुद्दों' पर चर्चा की.
सौरव गांगुली से मुलाकात को लेकर राज्यपाल ने ट्वीट किया, 'बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से रविवार शाम साढ़े चार बजे राजभवन में विभिन्न मुद्दों पर संवाद हुआ. देश के सबसे पुराने क्रिकेट मैदान इडेन गार्डन का दौरा करने का उनका प्रस्ताव स्वीकार किया. इडेन गार्डन की स्थापना 1864 में हुई थी.'
ये भी पढ़ें- देश की पहली ड्राइवरलैस मेट्रो का उद्घाटन, PM मोदी बोले- 2025 तक 25 शहरों में मेट्रो चलाने का लक्ष्य
जानिए नए साल के जश्न को लेकर किस-किस राज्य ने क्या-क्या गाइडलाइंस जारी की हैं?