Sourav Ganguly: क्या राज्यसभा जाएंगे सौरव गांगुली? सामने आई ये जानकारी
Sourav Ganguly News: सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर को बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने खारिज किया है.
Sourav Ganguly News: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया है. गांगुली के इस्तीफे की खबरों को हवा तब लगी जब उन्होंने सोशल मीडिया पर 30 साल के क्रिकेट करियर को लेकर पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने आगे के लिए योजना बनाने की बात कही. उनके इसी पोस्ट के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि गांगुली राज्यसभा में खेल कोटे से नामांकित किए जा सकते हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ''साल 2022 क्रिकेट में मेरा 30वां साल है. मैंने 1992 में खेलना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है.''
Rumours doing rounds about Sourav Ganguly stepping down from the post of BCCI President are incorrect: BCCI Secretary Jay Shah to PTI.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2022
उन्होंने आगे लिखा, ''सबसे अहम इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है. मैं हर एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे. मेरा साथ दिया और जहां आज मैं हूं वहां तक पहुंचने में मेरी मदद की. आज मैं कुछ शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जिससे मुझे लगता है कि शायद कई लोगों की मदद होगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ यूं ही बना रहेगा.''
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले से ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जाती रही है. चुनाव से पहले ऐसी चर्चा चली थी कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में गांगुली को चेहरा बना सकती हैं. हालांकि गांगुली लगातार इससे इनकार करते रहे और किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुए.
विधानसभा चुनाव के बाद हाल ही में जब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल दौरे पर गए थे तो उन्होंने 'दादा' के घर डिनर किया था. अमित शाह से मुलाकात को लेकर गांगुली (Sourav Ganguly) से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि डिनर को लेकर राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए.
स्पेशल सेल की रिमांड में Lawrence Bishnoi, मूसेवाला की हत्या को लेकर किया ये बड़ा दावा