PM Modi on Pakistan: पाकिस्तान के परमाणु बम से डरो..! पीएम मोदी बोले- वो तो मैं लाहौर जाकर चेक कर आया
PM Modi on Pakistan: लोकसभा चुनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 और पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने विपक्ष के परमाणु बम वाले बयान पर भी हमला बोला और अपनी यात्रा का जिक्र किया.
PM Narendra Modi on Pakistan: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 और पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पूछा गया कि आजकल सलाह दी जाती है कि पाकिस्तान के से जरा डर कर रहें, क्योंकि उसके पास एटम बम है. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, "मैं खुद लाहौर जाकर उस ताकत को देकर आया हूं. बिना किसी सिक्योरिटी चेक के मैं सीधा वहां चला गया था. पाकिस्तानी मीडिया में ये चर्चा थी कि ये बिना वीजा कैसे आ गए."
पाकिस्तानियों की परेशानी का कारण मैं हूं-पीएम
पीएम मोदी ने कहा, "मैं जानता हूं कि पाकिस्तान के लोग परेशान हैं. उनकी परेशानी का कारण भी मैं हूं ये भी मुझे पता है, लेकिन दुख इस बात का है कि जब मेरे ही देश के एक जिम्मेवार पार्टी का व्यक्ति ये कहे कि कसाब ने हमारे देशवासियों को नहीं मारा था... हमारे देशवासियों ने ही हमारे देशवासियों को मारा था. जब 26/11 का हमला हुआ तब वह पार्टी सत्ता में थी. उस पार्टी के लोगों की तरफ से जब ऐसे बयान आते हैं तो माथा शर्म से झुक जाती है."
'आर्टिकल 370 पर अधिकतर देश रहे मौन'
आर्टिकल 370 के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया का हर देश कश्मीर के मुद्दे को लेकर भारत को कटघरे में खड़ा करता था. आतंकवाद रोकने के लिए अटल बिहार वाजपेयी ने थोड़ी बहुत मेहनत की थी. आर्टिकल 370 निरस्त होने के बाद यह स्वभाविक था कि दुनिया बहुत बड़ा नाराजगी वयक्त करेगी, लेकिन इसका उल्टा हुआ. जितने देशों को लोग मानते थे कि आर्टिकल 370 के मुद्दे पर वो नाराजगी व्यक्त कर सकते हैं और भारत को घेर सकते हैं, उसमें अधिकतम लोग मौन रहे. जिन्होंने कहा वो ये कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है."
पीएम मोदी ने आगे कहा, "दुर्भाग्य तो ये है कि आर्टिकल 370 के मामले को लेकर अरब देश तो शांत रहे... दुनिया के सभी इस्लामिक देश शांत रहे, लेकिन मेरे देश की कांग्रेस इस मद्दे पर बोल रही थी. अनुच्छेद 370 हटने के बाद मैं कई इस्लामिक देशों में बहुत बड़ा सम्मान प्राप्त करके आया हूं.