मुंबईः 15 जनवरी के दिन देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जायेगा. इस मौके पर देश के तमाम शहरों में आसमान पर रंगबिरंगी पतंगे पतंगें उड़ते देख सकते हैं. इस त्योहार को पतंगो का भी त्योहार कहा जाता है. उड़ती पतंगो में इस्तेमाल होने वाला मांझा हर साल तमाम परिंदो की जान भी ले लेता है. कुछ मामले ऐसे भी देखने को मिले हैं जिसमें मांझे की वजह से इंसानों की भी मौत हो चुकी है.


मकर संक्रांति के दिन ऐसे ही हादसों को देखते हुए मुंबई और उसके आसपास शहरों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी अदानी इलेक्ट्रीसिटी ने सुरक्षा के लिहाज से एक एडवाइज जारी की है . जिसमें कहा गया है कि हाइबोल्टेज बिजली के खंभो के पास पतंग न उड़ाएं. क्योंकि इससे आपकी जान को खतरा भी हो सकता है.


क्या कहा गया है एडवाइजरी में?


अदानी इलेक्ट्रिसिटी के मुताबिक पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला मांझा पर मेटल पाउडर की कोटिंग होती है जिसमें बिजली का करंट आसानी से आ सकता है. अगर ऐसे में पतंग उड़ाते हुए किसी भी पतंग की डोर बिजली की तार के चपेट में आ जाती है तो उड़ाने वाले की जान को भी खतरा हो सकता है. इस लिए सुरक्षा के लिहाज से मुंबई शहर के बीच मौजूद हाईबोल्टेज बिजली के तारों के पास उड़ाने से बचे और सुरक्षित रहे.


कहां-कहां से गुजरती है तार


अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई प्रवक्ता के मुताबिक मुंबई के वर्सोवा, ओशिवारा, गोरेगांव, मलाड, कांदीवली और बोरीवली इलाके में हाईबोल्टेज बिजली के तार शहर के बीच से जाते हैं और इन इलाकों में पतंगबाजी करने वाले लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.


महाराष्ट्रः जीवदानी मंदिर की ट्राली गिरने से दो मजदूरों की मौत, मामला दर्ज