मुंबई: नए साल के आगमन करने के लिए हर कोई तैयारी कर रहा है पर हर बार की तरह इस बार आप देर रात तक रेस्ट्रोरेंट या बड़े पब में पार्टी नहीं कर सकते. इस वजह से कई लोग अपने अपने घरों में ही पार्टी की तैयारी कर रहे हैं. उसके लिए होटलों से पार्सल घर मंगवा रहे हैं. इस तरह से ऑर्डर करते समय आप सतर्क रहिये साइबर फ्राड की नजर आपके बैंक अकाउंट पर है.
कैसे हो रहा है फ्रॉड?
हमे जब भी किसी हॉटेल से खाना ऑर्डर करना होता है तब हम गूगल (सर्च इंजिन), फेसबुक पर उस हॉटेल का या फिर किसी प्रसिद्ध हॉटेल का नंबर ढूंढते हैं और जो नंबर हमे सबसे आसानी से मिल जाता है तो हम उस पर कॉल कर खाना ऑर्डर करते हैं. जिसके बाद हॉटेल के नाम से आपका ऑर्डर लेने वाला शख्स आपको अच्छे ऑफर का प्रलोभन देता है जैसे एक थाली पर एक थाली फ्री, डिलीवरी चार्जेस फ्री , या 500 रुपये में मिलने वाली डिश सिर्फ 200 रुपये में.
मुंबई साइबर सेल की डीसीपी डॉक्टर रश्मि करंदीकर ने एबीपी को बताया कि जैसे ही आप उसके दिए ऑफर से प्रभावित होकर जैसे ही उसे खाने का ऑर्डर देते हैं वो आपको एक लिंक भेजता है और सिर्फ 10 रुपये डिपॉजिट करने कहता है. वो शख्स फिर आपको उस लिंक पर क्लिक करके आपके कार्ड डिटेल्स भरने को भी कहता है और जैसे ही आप उसकी कही बात मान लेते हैं वह आपके अकाउंट को खाली कर देता है.
साइबर पुलिस की माने तो ये सायबर फ्रॉड मुंबई के 5 मशहूर हॉटेल के नाम की नकली विज्ञापन इंटरनेट पर दाल रखी है. जब आप उनमें से किसी भी रेस्ट्रोरेंट से ऑर्डर करने के लिए कॉल करते हैं वह फोन सायबर फ्रॉड उठाता है और आपको लूटने की कोशिश करता है.
साउथ मुंबई की एक महिला हुई शिकार
कुछ इसी तरह का फ्रॉड साउथ मुंबई में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ जिसमें उसने अपने लगभग 45 हजार गवा दिए. महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन अपने घर पर करने की तैयारी की थी और जिसके लिए उसने चर्चगेट की एक मशहूर होटल से खाना ऑर्डर करने के लिए गूगल से नंबर ढूंढ कर उस पर फोन किया सायबर फ्रॉड ने उसे अच्छे ऑफर का प्रलोभन दिया और उसके डेबिट कार्ड की पूरी डिटेल्स एक फोम पर भरवा ली और फिर क्या उसने उसके अकाउंट से 44 हजार 800 रुपए निकाल लिए.
मुंबई पुलिस ने इन घटनाओं को देखते हुए एक ऐडवाइसरी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि आपके 31 दिसंबर का दिन खराब न हो.
यह भी पढ़ें.
नए साल के साथ यूएन सुरक्षा परिषद में शुरू होगी भारत की नई पारी
सरकार ने वाहनों पर FASTag आवश्यक करने की समय सीमा बढ़ाई, दिया इतने दिनों का और समय