एक्सप्लोरर
Advertisement
बीटिंग रिट्रीट समारोह आज, शाम में कुछ घंटे बंद रहेंगे उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन
उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो से शाम 6.30 बजे तक और केंद्रीय सचिवालय पर शाम चार से 6.30 बजे से सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.इस दौरान ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध होगी. डीएमआरसी ने कहा कि इन स्टेशनों पर शाम 6:30 बजे से सामान्य रूप से सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
नई दिल्ली: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण आज दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर कुछ घंटे के लिए सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) के दो स्टेशन,उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय पर सेवाएं कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
कब से कब तक बंद रहेंगे दो मेट्रो स्टेशन?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर दो से शाम 6.30 बजे तक और केंद्रीय सचिवालय पर शाम चार से 6.30 बजे से सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर दोपहर दो बजे से अगले दो घंटों तक गेट संख्या एक से ही प्रवेश और निकास की अनुमति होगी. बाकी गेट बंद रहेंगे.
हालांकि इस दौरान ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध होगी. डीएमआरसी ने कहा कि इन स्टेशनों पर शाम 6:30 बजे से सामान्य रूप से सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
बीटिंग रीट्रिट सेरिमनी क्या है?
बीटिंग द रीट्रीट सेरिमनी को मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस का समापन समारोह कहा जाता है. यह सेना का अपने बैरक में लौटने का प्रतीक भी है. यह अंग्रेजों के समय से आयोजित होता है. बीटिंग द रीट्रीट दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित किया जाता है. विजय चौक- इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और नॉर्थ-साउथ ब्लॉक के नजदीक स्थित है.
बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति होते हैं. इसका मुख्य आकर्षण तीनों सेनाओं (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) का एक साथ मिलकर सामुहिक बैंड का कार्यक्रम प्रस्तुत करना होता है. इसके अलावा परेड भी देखने लायक होती है. इस कार्यक्रम में ड्रमर 'एबाइडिड विद मी' धुन बजाते हैं जो महात्मा गांधी के सबसे प्रिय धुनों में एक थी.
यह भी पढ़ें-
प्रवेश वर्मा ने सीएम केजरीवाल को बताया आतंकवादी, कहा- बहन और बेटी को बचाना है तो उन्हें भगाना होगा
शिखर सम्मेलन दिल्ली: CM केजरीवाल बोले- दिल्ली में एंटी नहीं प्रो इंकम्बेंसी, अमित शाह पर भी किया पलटवार
विवादित बयान देने वाले अनुराग ठाकुर को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया चैलेंज, बोले- चलाओ गोली
फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से उलझे, इंडिगो ने कुणाल कामरा को छह महीने तक सफर करने से बैन किया
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion