नई दिल्लीः अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज शाम होने वाले बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह फैसला भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है. विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान आज भारती को सौंपेगा.


विंग कमांडर को रिसीव करने वायु सेना के कई अधिकारी अटारी बॉर्डर पहुंचे हुए हैं. वहीं, विंग कमांडर के आने की खुशी में भारी संख्या में लोग फूल माला और ढोल-नगाड़ा लेकर उनके स्वागत के लिए तैयार हैं.


बता दें कि वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के फाइटर जेट का पीछा करते हुए एलओसी पार कर गए थे. इस दौरान उनका जेट क्रैश कर गया जिसके बाद उन्होंने छलांग लगा दी थी. छलांग लगाने के बाद वह पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे. जहां सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.


गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में एलान किया था कि शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मैं भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करुंगा. इमरान खान के इस एलान के बाद आज विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा जा रहा है.


पहले भी रोका जा चुका है बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम


इससे पहले साल 2014 में वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर फिदायीन हमले में 61 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों ने तीन दिन तक बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम को नहीं करने का फैसला किया था. लेकिन अंत समय में पाकिस्तान ने पलटी मार दिया था और वह अपने तरफ से बीटिंग रिट्रीट को कर लिया था. लेकिन,  भारत के पास समय न होने कारण इसे नहीं कर सका था.


1965 और 1971 में भारत-पाक की जंग के दौरान यह रिट्रीट नहीं हुई थी. इस कार्यक्रम में झंडा ऊतारने की मेन सेरेमनी करीब 156 सेकंड चलती है. इस दौरान, दोनों देशों के जवान मार्च करते हुए बॉर्डर तक आते हैं. पाकिस्‍तान की ओर से रेंजर्स और भारत की ओर से बीएसएफ के जवान इसमें शामिल होते हैं.


वाघा, अमृतसर से 32 किमी और लाहौर से 22 किमी दूरी पर है. इस दौरान दोनों देशों के गार्ड नाक से नाक की बराबरी तक आते हैं. जवान मार्च के दौरान अपने पैर जितना ऊंचा ले जाते हैं, उसे उतना बेहतर माना जाता है.


वायुसेना के विमान से अभिनंदन को वापस लाना चाहता था भारत, पाक ने कर दिया इनकार- सूत्र


इस्लामिक देशों की बैठक पाक की कुर्सी खाली, सुषमा स्वराज की शिरकत से बौखला कर किया बहिष्कार