दिल्ली में आज Beating Retreat ceremony, सड़कों और मेट्रो स्टेशन्स के बंद होने को लेकर ये है ताजा अपडेट
Beating Retreat Ceremony: ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने तमाम वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें.
![दिल्ली में आज Beating Retreat ceremony, सड़कों और मेट्रो स्टेशन्स के बंद होने को लेकर ये है ताजा अपडेट Beating Retreat ceremony in Delhi today, this is the latest update regarding the closure of roads and metro stations ANN दिल्ली में आज Beating Retreat ceremony, सड़कों और मेट्रो स्टेशन्स के बंद होने को लेकर ये है ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/b3d661a679f8793683de84c340cb60d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Beating Retreat Ceremony: गणतंत्र दिवस समारोह का समापन बेटिंग रिट्रीट के साथ होता है. 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह मनाया जाता है. आज शाम को विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक विजय चौक व आसपास के मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. साथ ही केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन लोगों के लिए बंद रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान लोगों को विजय चौक व नई दिल्ली इलाके के कुछ रास्तों से बचने की सलाह दी है.
ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने बताया कि अनुसार शनिवार शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए विजय चौक सहित नई दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इस दौरान आम गाड़ियों के लिए विजय चौक व राजपथ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
ये मार्ग रहेंगे ट्रैफिक के लिए बन्द
रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद से लेकर कृषि भवन, रायसिना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक और राजपथ पर विजय चौक से सी हेक्सागन तक वाहनों की आवाजाही दोपहर 2 बजे से लेकर रात 9.30 बजे तक बंद रहेगी.
इन मार्गों का करें इस्तेमाल
यातायात पुलिस ने लोगों को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
दो मेट्रो स्टेशन सुरक्षा कारणों से रहेंगे बंद
पुलिस के अनुसार सुरक्षा कारणों के लिहाज से दो मेट्रो स्टेशनों को समारोह के दौरान बंद रखा जाएगा. ये मेट्रो स्टेशन हैं केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन, जो दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक बन्द रहेंगे. इन दोनों मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश व निकास वर्जित रहेगा. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और वॉयलेट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा यात्रियों के लिए रहेगी.
डीटीसी बसों का मार्ग परिवर्तन
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर 2 बजे के बाद डीटीसी सहित अन्य बसों के रूट डायवर्ट किया जाएगा. केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग, बोलीवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड होते हुए शेख मुजीबुर मार्ग जाना होगा. केंद्रीय सचिवालय को जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी। बसें कालीबाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, शंकर रोड होते हुए वापस जाएंगी.
कनॉट प्लेस के लिए जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए कनाट प्लेस पहुंचेंगी. वापसी के लिए बसें भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी. दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड के रास्ते जाने वाली बसें अरबिंदो मार्ग चौक से सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग होते हुए वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और पार्क स्ट्रीट जाएंगी. मंडी हाउस से फिरोजशाह रोड होते हुए कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड, शिवाजी स्टेडियम तक बसें जा सकती हैं. वहीं वापसी में ये बसें कस्तूरबा गांधी मार्ग और बराखम्बा रोड होते हुए जाएंगी.
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर विवेक किशोर ने तमाम वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और रास्ते पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा बताए गए मार्ग का इस्तेमाल करें. दिल्ली पुलिस अपने फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल से भी लगातार अपडेट जारी करती रहेगी. लोगों से ये भी अपील की है कि अगर किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति को देखें तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी जाए.
ये भी पढ़ें:
UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल
Budget 2022-23: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, किसानों को लेकर हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)