Beating Retreat Ceremony: पाकिस्तान से सटी अटारी-वाघा बॉर्डर पर एक बार फिर से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो गई है. भारत की तरफ से बीएसएफ और पाकिस्तान की तरफ से पाक रेंजर्स ने एक बार फिर से ये सेरेमनी शुरू की है. कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 7 मार्च से दुनियाभर में चर्चित अपनी तरह की इस बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को दोनों देशों ने बंद कर दिया था.


बीएसएफ के मुताबिक 15 सितंबर से एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान ने ज्वॉइंट बीटिंग रिट्रीट शुरू कर दी है‌. एक बार फिर से दोनों देशों के लोग अब इस समारोह को देखने पहुंचने लगे हैं. कोरोना महामारी के चलते लोगों के यहां आने पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, अभी भी दोनों तरफ लोगों की तादाद थोड़ी कम है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में लोगों की संख्या बढ़ सकती है.


बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी


बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के अमृतसर सेक्टर के अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स की अनोखी तरह की बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी होती है. हर रोज दिन ढलते ही दोनों देशों के जवान अपने-अपने फ्लैग को उतारने की ड्रिल करती है. लेकिन इस ड्रिल के दौरान दोनों देश के जवान शक्ति-प्रदर्शन करते भी नजर आते हैं, जिसके कारण ये काफी चर्चित हो गई है.


इसे देखने के लिए दोनों देशों के नागरिकों सहित विदेशी सैलानी भी यहां पहुंचते हैं लेकिन कई बार इस सेरेमनी का विरोध भी होता आया है. हालांकि साझा बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दोनों देशों के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों के लिए आयोजित की जाती है ताकि सीमा पर समन्वय बना रहे लेकिन कई बार इसे कई वजहों से रद्द भी करना पड़ा है. साल 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान भी कुछ समय के लिए सेरेमनी को रद्द करना पड़ गया था.