नई दिल्ली: आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया भर में सुर्खियां बनीं. वहीं दिल्ली से 500 किलोमीटर दूर अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह हुआ. रिमझिम बारिश के बीच हजारों की संख्या में लोग इस खास दिन बीटिंग रिट्रीट के लिए आए.


भारत की ओर से मौजूद दर्शकों में भारी उत्साह था. सभी दर्शक बीएसएफ जवानों के जोश को बढ़ाने के लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगा रहे थे. बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान बारिश भी इन दर्शकों और जवानों के उत्साह को कम नहीं कर पायी.


क्या होता बीटिंग द रिट्रीट समारोह?
यह वाघा बार्डर पर हर शाम दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वज उतारने का अवसर है. इसकी शुरुआत 1959 में हुई. उसके बाद से यह बिना रुके जारी है. हां, 1965 और 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान इसका आयोजन नहीं किया गया. इस दौरान भारत की ओर से बीएसएफ जवान तो पाकिस्तान की ओर से पाक रेंजर्स हिस्सा लेते हैं.