नई दिल्ली : देश की राजधानी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के बाद जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने बेहद अहम बयान दिया है. उन्होंने कश्मीर की समस्या को लेकर अब सीधे तौर पर चीन का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर की समस्या कानून व्यवस्था की नहीं है. हम विदेश ताकतों से लड़ रहे हैं.'


यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा हमला : पीडीपी विधायक के चालक पर आतंकियों से सबंध का आरोप, हिरासत में


स्वीकारा कि कश्मीर के मसलों पर अभ चीन भी दखल देने लगा है


उन्होंने कहा कि विदेशी मदद से घुसपैठियों का दखल बढ़ा है. साथ ही उन्होंने स्वीकारा कि कश्मीर के मसलों पर अभ चीन भी दखल देने लगा है. अमरनाथ यात्रा के बाबत उन्होंने कहा कि यहां के हालत को बिगाड़ने के लिए हमला हुआ था. सीएम ने कहा कि 'ये लड़ाई हम अकेले नहीं लड़ सकते. पूरे मुल्क का साथ चाहिए.'


यह भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों के क्रिकेट का सच


'सभी दलों ने और केंद्र सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया'


उन्होंने कहा कि 'सभी दलों ने और केंद्र सरकार ने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया है.' महबूबा ने साफ तौर पर कहा कि चीन ने भी इसमें हाथ डालना शुरू कर दिया है. धारा 370 को लेकर उन्होंने कहा कि 'धारा 370 कश्मीर के अवाम के हित से जुड़ा है. इसे खत्म नहीं किया जा सकता है.'