श्रीनगर: आज आधी रात से अगले आदेश तक पूरे जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू हो जाएगी. सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. पांच से ज्यादा लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी. कल राज्य में ड्राई डे रहेगा यानी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही पटाखे जलाने पर भी पाबंदी रहेगी.


अयोध्या पर फैसले से ठीक पहले जम्मू में जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने पुलिस और अर्धसैनिकबलों के अधिकारियो के साथ एक अहम बैठक की. डीजीपी ने इस बैठक में सम्बंधित फील्ड कमांडरों को मौके पर ज़रूरी फैसले लेने को कहा. जम्मू के पुलिस कण्ट्रोल रूम में हुई इस बैठक में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह समेत सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ समेत जम्मू और साम्बा ज़िलों के एसएसपी मौजूद थे. इसके इलावा जम्मू कश्मीर में सीआईडी और सुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े आला अधिकारी भी इस बैठक में थे.


अयोध्या मामलाः जानें SC के उन पांच जजों के बारे में जो देंगे राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला


इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अधिकारियो को राम मंदिर फैसले से पहले ही कानून और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए अपनी योजनाएं बनाने और उन्हें जमीन पर लागू करने की हिदायत दी. डीजीपी ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए बनाई गयीं योजनाओं को तैयार करते समय और उन्हें निष्पादित करते समय विचार की स्पष्टता होनी चाहिए. डीजीपी ने इस बैठक में सम्बंधित फील्ड कमांडरों को मौके पर ज़रूरी फैसले लेने को कहा.


डीजीपी ने सभी फील्ड कमांडरों को कोई निर्णय लेने से पहले संबंधित जिला अधिकारियो से परामर्श करने की बात पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि सम्बंधित ज़िलों के अधिकारियो से बात करने के बाद ही इन फैसलों को लागू किया जाना चाहिये. डीजीपी ने जम्मू और कश्मीर में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से करने के निर्देश भी दिए. जम्मू कश्मीर के पुलिस मुखिया ने इस बैठक में सभी अधिकारियों और विशेष तौर से जिले के एसएसपीयो को सभी फ़ोर्स कमांडरों से अपनी आशंकाओं और तैयारियों को सांझा करने और सभी बलों को उनकी भूमिकाएं सौंपने की बात कही. डीजीपी ने सभी पुलिस के जिला मुखिया को अपने अधिकारीयो को ग्राउंड पर रखने की हिदायत दी.


अयोध्या मामले पर फैसला कल, सीएम योगी ने की अपील- इसे जीत-हार से जोड़ कर ना देखा जाए


उन्होंने सभी जिला अधिकारियो को संवेदनशील इलाको में किसी तरह के धार्मिक जुलूसों के न निकालने की बात पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने संवेदनशील इलाको में पर्याप्तः सुरक्षा बलो को तैनात करने के भी आदेश दिए. उन्होंने सभी अधिकारियो से कहा कि पाकिस्तान सीमा के साथ साथ राज्य के बाकि हिस्सों में आतंकी वारदातों को आजम देने के लिए तत्पर हैं.


डीजीपी ने यह आदेश भी दिए कि सीमा पर सुरक्षा के ग्रिड की मज़बूती के साथ साथ शहर और हाईवे में सुरक्षा को सतर्क किया जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही शरारती तत्वों और आतंक के समर्थको से सख्ती से निपटने के आदेश दिए. उन्होंने साथ ही जम्मू कश्मीर में सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के पर्याप्त सुरक्षा के इंतज़ाम करने के भी आदेश दिए.


यह भी देखें