'243 सीटों में से 174 पर...', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP के इस बड़े नेता के आंकड़े से उड़ जाएगी तेजस्वी की नींद
Bihar News:बीजेपी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बीच प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विनोद तावड़े ने एक बड़ा बयान दिया है.
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने गुरुवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा आंकड़ा सामने रखा है, जिससे तेजस्वी यादव के होश उड़ सकते हैं.
इस डेटा को लेकर विनोद तावड़े काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया.
विनोद तावड़े ने दिया बड़ा बयान
लोकसभा चुनाव के डाटा को लेकर उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, ' इस बार लोकसभा चुनाव में NDA ने राज्य की 243 सीटों में से 174 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं, राजद को सिर्फ 34 सीटों पर ही बढ़त मिली है. ये विधानसभा चुनावों को लेकर एक संकेत हैं.' उन्होंने आगे कहा,' विधानसभा चुनाव में NDA एक बार फिर से जीत हासिल करेगी. इस बार चुनाव में 2010 का भी रिकॉर्ड टूटेगा और एक मजबूत सरकार बनेगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 13 राज्यों में उनका खाता नहीं खुला है, जनता ने उन्हें नकार दिया है. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ' वो सदन में ऐसा दिखाना की कोशिश कर रहे हैं, जैसे कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने इस बार जितनी सीट जीती है, उतनी कांग्रेस पिछले 3 लोकसभा चुनावों में भी नहीं जीत पाई है. विनोद तावड़े के डाटा की मानें तो तेजस्वी यादव के लिए आने वाला सफर कठिन होने वाला है.
यह भी पढ़े-'केशव मौर्य ने कर दिया खेल! कुछ महीनों में CM योगी...', BJP में 'खटपट' के बीच सपा का बड़ा दावा