हैदराबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर के रख दिया है. दरअसल, यहां 26 साल के एक युवक की कोरोना से मौत हो गई. युवक ने मौत से कुछ देर पहले अपने पिता को एक सेल्फी वीडियो भेजा है. वीडियो में युवक ने कहा कि बॉय डैडी. इसके साथ ही उसने कहा कि डॉक्टरों ने मेरा वेंटिलेटर हटा दिया है और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. यह घटना तब सामने आई, जब लोगों ने युवक के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया.


हैदराबाद के सरकारी अस्पताल का है मामला


जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल की है. मौत से चंद मिनटों पहले युवक ने वीडियो में कहा, डॉक्टरों ने मेरा वेंटिलेटर हटा लिया है. मैं पिछले तीन घंटों से उनसे ऑक्सीजन की मांग कर रहा हूं, लेकिन वो मुझे जवाब ही नहीं दे रहे हैं. मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बाय डैडी. सभी को बाय.


रविवार को युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया. युवक के पिता ने कहा कि उनका बेटा वीडियो भेजने के कुछ देर बाद ही मर गया था. शनिवार को उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.


उन्होंने कहा, '24 जून को मेरे बेटे को तेज़ बुखार आया था. मैं उसे कई अस्पतालों में लेकर गया, लेकिन कहीं भी उसे भर्ती नहीं लिया गया. इसके बाद एक अस्पताल ने उसे भर्ती किया. इसी अस्पताल में 26 जून को उसकी मौत हो गई.'






अस्पताल ने खारिज किए आरोप


हैदराबाद के चेस्ट अस्पताल ने वेंटिलेटर हटाने की बात को खारिज किया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट महबूब खान ने कहा कि अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट की कमी नहीं है. लेकिन उस मरीज को हालात इतनी खराब हो गई थी कि उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. उन्होंने बताया कि अचानक हृदय गति रुकने की वजह से युवक की मौत हुई है.


पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं ऐसे कई मामले- अधिकारी


अस्पताल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. आमतौर पर ज्यादा उम्र वाले लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके फेंफड़ों में दिक्कत हो रही है, लेकिन 25 से 40 की उम्र वालों में मौत संक्रमण के दिल में पहुंचने की वजह से हो रही है. हम उन्हें ऑक्सीजन भी देते हैं, लेकिन यह नाकामयाब साबित हो रहा है.


यह भी पढ़ें- 


कोरोना के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज़्मा बैंक, सीएम केजरीवाल की अपील- ठीक हुए लोग प्लाज़्मा डोनेट करें


मुंबईः कोरोना संक्रमण के बीच बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस सख्त, सात हजार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई