पुरुलिया: पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात पुरुलिया जिले के बंदवान में चुनाव ड्यूटी के लिए किरायए पर लिए गए एक वाहन को आग लगा दी गई, आधिकारिक सूत्रों ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि वाहन निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्र पर छोड़ने के बाद वापस जा रहा था. इस दौरान राज्य के नक्सल प्रभावित जंगलमहल क्षेत्र के तुलसिडी गांव में इसमें आग लगा दी गई.


कोई घायल नहीं हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगलों से अचानक बाहर आए कुछ लोगों ने वाहन को रोका और कथित रूप से उस पर पेट्रोलियम पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. सूत्रों ने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे पहले कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाते, वाहन जलकर राख हो चुका था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुरुलिया जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होना है.


ये भी पढ़ें:



बंगाल और असम पहले चरण के मतदान के लिए तैयार, 77 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी वोटिंग