Gujarat Assembly Election: कांग्रेस नेता और विधायक हर्षद रिबाडिया गुरुवार को गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. पाटीदार समुदाय के नेता रिबाडिया ने दो दिन पहले ही गुजरात विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उन्हें यहां बीजेपी के राज्य मुख्यालय 'कमलम' में आयोजित एक समारोह में पार्टी में शामिल किया गया. गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


प्रदेश बीजेपी के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने हर्षद रिबाडिया का पार्टी में स्वागत किया. इस समारोह में कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी बीजेपी में शामिल हुए. रिबाडिया ने मंगलवार को विधानसभाध्यक्ष निमाबेन आचार्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. बीजेपी में शामिल होने के बाद, पूर्व कांग्रेस विधायक हर्षद रिबाडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की और कहा कि वह केंद्र सरकार की 'किसान हितैषी' नीतियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने और उनकी मदद के लिए नयी प्रौद्योगिकियों को पेश करने जैसे कदमों से प्रभावित हैं.






'कांग्रेस है दिशाहीन'
जूनागढ़ जिले के विसावदर क्षेत्र के पूर्व विधायक रिबाडिया ने कांग्रेस पर 'दिशाहीन' होने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जरूरत के समय उनकी मदद नहीं की. उन्होंने रिपोर्टरों से कहा, 'मोदी जिस तरह से देश का विकास कर रहे हैं तथा एमएसपी बढ़ाकर और कई अन्य कदम उठा कर किसानों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं, उससे मैं काफी प्रभावित हूं.'


रिबाडिया ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की सरकार ने मेरे क्षेत्र के किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति किए जाने के मेरे अनुरोध पर गौर किया. मैं ऐसे कई कदमों से प्रभावित हूं और यही कारण है कि मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं. आने वाले दिनों में, मेरे कई मित्र भी पार्टी में शामिल होंगे. हम इसके सैनिक के रूप में काम करेंगे.'


यह भी पढ़ें-


Gujarat Election 2022: राघव चड्ढा का बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना, बोले- परिवर्तन चाहते हैं गुजरात के लोग


Gujarat Politics: गुजरात में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात