बंगाल चुनाव: डायमंड हार्बर में नड्डा के कार्यक्रम से पहले बवाल, BJP और TMC कार्यकर्ता भिड़े
आज दोपहर बारह बजे जेपी नड्डा डायमंड हार्बर पहुंचेंगे, डायमंड हार्बर से ही ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद हैं, ममता बनर्जी भी दोपहर बारह बजे अपने सरकार के दस साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी.
कोलकाता: बंगाल में आज डायमंड हार्बर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम है और उसी से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. साउथ 24 परगना में ये हमला हुआ है जिसमें बीजेपी के जिला अध्यक्ष और दो अन्य कार्यकर्ता घायल हुए हैं. TMC ने हालांकि बीजेपी के हमले के आरोपों से साफ इनकार किया है.
बंगाल में अगले साल चुनाव होने हैं लेकिन सभी पार्टियां अभी से एक्शन में हैं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज बंगाल दौरे का दूसरा दिन है. आज दोपहर बारह बजे जेपी नड्डा डायमंड हार्बर पहुंचेंगे, डायमंड हार्बर से ही ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी सांसद हैं, दूसरी तरफ ममता की भी पूरी तैयारी हैं, ममता बनर्जी भी दोपहर बारह बजे अपने सरकार के दस साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी.
बीजेपी ने बंगाल में ममता बनर्जी की घेराबंदी तेज कर दी है. दो दिन के बंगाल दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के निशाने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था और ममता की पुलिस पर है. ममता बनर्जी भी बीजेपी पर तगड़ा पलटवार कर रही हैं. सिलीगुड़ी में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर ममता ने बीजेपी पर ही आरोप जड़ दिया.
नड्डा बोले- असहिष्णुता का पर्याय हैं ममता बनर्जी जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'असहिष्णुता' का पर्याय बताया. जेपी नड्डा ने कहा, "बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.. आपका नाम असहिष्णुता है. बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगी और बंगाल में अगली सरकार बनाएगी."
तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक परिवार पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा, "लेकिन बीजेपी के लिए, पार्टी एक परिवार है. यह हमारी विचारधारा है कि पार्टी कार्यालय, जहां परिवार काम करता है, वह किसी नेता का घर नहीं है." उन्होंने अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए भी राज्य सरकार को दोषी ठहराया.
ये भी पढ़ें :- कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, सीरम ने देश में 'कोविशील्ड' के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मांगी मंजूरी अब WhatsApp पर ही तुरंत जानें ट्रेन का PNR स्टेट्स, ये है पूरा प्रोसेस