नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार बी. श्रीरामुलु ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान करने से पहले गाय की पूजा की और उसके बाद मंदिर के दर्शन किए. श्रीरामुलु बगलकोट में बादामी और चित्रदुर्ग जिले की मोलकलामुरू(आरक्षित) सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


भाजपा के एक नेता ने कहा कि, "उन्होंने मतदान से पहले लगभग एक घंटे तक बेल्लारी स्थित अपने आवास पर 'गौपूजा' की और फिर दो मंदिरों के दर्शन किए."


श्रीरामुलु बादामी में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. 47 वर्षीय श्रीरामुलू वर्ष 2008-11 के दौरान राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और पर्यटन मंत्री थे.


उन्होंने वर्ष 2011 में पार्टी द्वारा उनके दोस्त, संरक्षक व तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और खनन व्यवसायी जी. जनार्दन रेड्डी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के विरोध में पार्टी और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. आपको बता दें कि वह 2014 में दोबारा भाजपा में शामिल हुए और लोकसभा चुनाव लड़े.