नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन से ठीक एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने दिल्ली के बंगाली मार्केट क्षेत्र में स्थित बाबर रोड का नाम बदलकर '5 अगस्त मार्ग' करने की मांग उठाई है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोयल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को पत्र भी लिखा है.


बाबर रोड का नाम बदलकर 5 अगस्त मार्ग करना उचित कदम होगा- गोयल


गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बाबर एक आक्रमणकारी थी, जिसने हिन्दुस्तान पर आक्रमण किया और अयोध्या में राम मंदिर को ध्वस्त किया. प्रधानमंत्री पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के वास्ते अयोध्या जा रहे हैं. ऐसे समय में बाबर रोड का नाम बदलकर 5 अगस्त मार्ग करना उचित कदम होगा.’’


गोयल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और एनडीएमसी चाहे तो इसका नाम किसी अन्य प्रमुख और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के नाम पर भी रख सकती है. उन्होंने दावा किया कि बंगाली मार्केट क्षेत्र के रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी और व्यापारी संगठनों ने उनकी इस मांग का समर्थन किया है.


रोड का नाम बदलने में कोई राजनीति नहीं है- गोयल


गोयल ने कहा, ‘‘रोड का नाम बदलने में कोई राजनीति नहीं है. साल 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड और साल 2016 में रेस कोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था. इसलिए बाबर रोड का नाम बदलने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. यह जनता की मांग है.’’


उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी मांग को लेकर कोई विवाद पैदा हो. यह किसी धर्म से जुड़ा नहीं है. सभी धार्मिक समुदायों और समूहों सहित समस्त राष्ट्र ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राम मंदिर निर्माण के लिए रास्ता साफ किए जाने को स्वीकार किया है.


गोयल ने कहा कि वह अब अपने लेटर हेड और अन्य पता संबंधी क्रियाकलापों में बाबर रोड की जगह 5, अगस्त मार्ग का जिक्र करेंगे और आपनी मांग को लेकर क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान भी चलाएंगे.


यह भी पढ़ें-


सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठानी ने शेयर की सुशांत और जीजा के बीच व्हाट्सएप चैट, केस में सामने आई नई उलझन


देश में कोरोना से जान गंवाने वालों में 68 फीसद पुरुष, जानिए किस उम्र के मरीज़ों की मौत सबसे ज्यादा हुई