(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: इस्तीफे से पहले अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को भेजी थी चिट्ठी, जानिए उसमें क्या लिखा था?
Punjab Politics: राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी और उन्हें बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं.
Punjab Politics: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर हालिया घटनाक्रमों को लेकर पीड़ा व्यक्त की थी. उन्होंने अपने पत्र में इस बात को लेकर चिंता जताई कि इन घटनाक्रमों से राज्य में अस्थिरता आ सकती है.
अमरिंदर सिंह ने शनिवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखा और पद छोड़ने के फैसले से उन्हें अवगत कराया.
पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत पीड़ा के इतर, मैं आशा करता हूं कि राज्य में बहुत मुश्किल से मिली शांति और विकास को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे तथा सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का वो प्रयास निर्बाध रूप से जारी रहे, जो मैं पिछले कुछ वर्षों से कर रहा था.’’
शनिवार को दिया इस्तीफा
अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
इस्तीफे के बाद क्या बोले?
राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने सुबह कांग्रेस प्रेसिडेंट से बात की थी और उन्हें बता दिया था कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं. जब उनसे सवाल किया गया कि अब अगला सीएम कौन होगा? इस पर उन्होंने कहा, "मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें(कांग्रेस अध्यक्ष) जिसपर विश्वास है, उसे मुख्यमंत्री बनाए."
अमरिंदर सिंह ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "पिछले कुछ महीनों में तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया. मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं."
आगे की योजनाओं को लेकर अनमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भविष्य की राजनीति हमेशा एक विकल्प होती है. उन्होंने कहा कि जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा.
उत्तराखंड चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान- 6 महीने में 1 लाख बेरोजगारों को मिलेगी सरकारी नौकरी
Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला